दिल्ली: 82 वर्षीय मनमोहन सिंह ने दी कोरोना को मात, तालियां बजाते हुए लाया गया अस्पताल से बाहर

 


दिल्ली: 82 वर्षीय मनमोहन सिंह ने दी कोरोना को मात, तालियां बजाते हुए लाया गया अस्पताल से बाहर


देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल से एक अच्छी खबर है। यहां एक 82 वर्षीय मरीज जो कोरोना से संक्रमित थे अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं। इन्हें अस्पताल से जल्द छुट्टी दे दी जाएगी।


 

इनका नाम मनमोहन सिंह है। यह घोषणा करते वक्त पूरे अस्पताल के स्टाफ ने उनके स्वागत में तालियां बजाईं। अस्पताल प्रशासन ने बताया है कि उन्हें जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा लेकिन घर में अगले 14 दिन तक उन्हें एहतियात के तौर पर क्वारंटीन में ही रहना होगा।