दिल्ली से बिहार जा रहे 7 इनोवा सवार 66 लोगों को पकड़ा
पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली से बिहार जाते समय 7 इनोवा कार में सवार 66 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 188 (सरकारी आदेश का उल्लंघन) के तहत कार्रवाई कर सातों कारों को सीज कर दिया है। वहीं, पकड़े गए लोगों को जेवर के प्रज्ञान स्कूल में बनाए गए अस्थायी शेल्टर होम में रखा गया है। सभी की कोरोना की जांच कराई जा रही है। हालांकि अभी किसी में बीमारी के लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं। कार चालकों ने प्रति सवारी 5 हजार रुपये किराया तय किया था।
जेवर पुलिस यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार देर रात नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग में जुटी थी। तभी दिल्ली की तरफ से 7 इनोवा कारें आती दिखीं। इस दौरान कार चालक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने सभी को रोककर कारों की तलाशी ली। कार में 7 चालक समेत 66 लोग सवार थे। जो बिहार जा रहे थे।
जेवर टोल बंद होने के कारण सभी कस्बे के मुख्य चौराहे से होकर निकलना चाह रहे थे। लेकिन मुख्य चौराहे पर पुलिस तैनात होने की वजह से उन्हें दबोच लिया गया। पुलिस-प्रशासन ने साफ किया है कि आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को छोड़कर बाकी को बाहर निकलने नहीं दिया जाएगा। अगर कोई लॉकडाउन के नियम को तोड़ता है तो कार्रवाई की जाएगी।