लॉकडाउन की वजह से सुधरी दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से दिल्ली की आबोहवा बदल रही है। लॉकडाउन की वजह से दिल्ली-एनसीआर में गाड़ियां सड़कों पर बेहद कम चल रही हैं और कारखाने भी बंद हैं, जिसकी वजह से पीएम 2.5, पीएम 10 और नाइट्रोजन ऑक्साइड में कम से कम 50 फीसद गिरावट दर्ज की गई है।
केंद्र सरकार के सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एडं वेदर फोरकास्टिंग एडं रिसर्च (सफर) के विश्लेषण के अनुसार दिल्ली के वायु प्रदूषम में काफी कमी दर्ज की गई है। पीटीआई के पास उपलब्ध सफर के आंकडे के अनुसार लॉकडाउन से पहले मार्च के दूसरे सप्ताह एवं अप्रैल के पहले सप्ताह (छह अप्रैल) की तुलना की गई और पाया गया कि पीएम 2.5 में 62 फीसद, पीएम 10 में 57 फीसद एवं नाइट्रोजन ऑक्साइड में 50 फीसद कमी आई।